Indian के लिए Best Web Hosting Companies [Top 5]

सबसे बढ़िया और किफ़ायती Indian Web Hosting Company की जानकारी!  क्या आप एक नई Website या Blog बनाना चाहते हैं? Internet पर अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए अपना Blog या website बनाना एक बहुत ही बढ़िया तरीका है।

अगर आप अपनी Website बनाना चाहते है तो आप उसे Free Blogging Platform पर भी बना सकते हैं। ऐसे बहुत से Platforms जैसे की Blogger हैं, जहाँ आप Free में अपना Blog बना सकते है।

Web Hosting क्यों लें?

Free Platforms आपको ब्लॉग free में बनाने तो देते हैं लेकिन ये बहुत कम features provide करते हैं। ऐसे में आप अपने Website को मनचाहे तरीकों से Customized नहीं कर पाते है इसलिए आपको Self-hosted Website ही बनानी चहिए।

अगर बात Self-hosted Website की कि जाए तो Hosting बुनियादी चीजों में से एक है जिनकी ज़रूरत हमको अपनी नई Website को शुरू करते समय होती है। हमारी Website कैसे काम करेगी यह सब किसी बेहतरीन Web Hosting Companies के features, performance, और उसके uptime ही सुनिश्चित करती है।

यहां हम आपको भारत की  Popular Web Hosting Provider के बारे में बतायेंगे जो Self-hosted Website के लिए अच्छे Hosting Provider में से हैं।

best hosting company in india
Top web hosting company in India

वैसे तो आपको Internet पर बहुत सारे Website’s पर अलग अलग़ Hosting Company के Reviews पढने को मिल जायेंगे, लेकिन किसी Web Hosting Company से Hosting Purchase करने से पहले नीचे दी कुछ महत्वपूर्ण चीजों को जरूर चेक कर लेनी चाहिए।

अच्छे Web Hosting में ये सुविधाएं होनी चाहिए

  • Trustworthy
  • Great Server Speed
  • Unlimited Bandwidth,
  • 99.95% Uptime & Backup feature,
  • Free SSL & Spam Experts,
  • Free Website Builder,
  • Easy to Use,
  • 1-Click App Install
  • 24 × 7 Customer Support,
  • Money-back Guarantee

Best Web Hosting Companies For India:

अच्छे Web-hosting किसी भी Website के लिए उसकी नींव होती हैं इसलिए हमें हमेशा Top Web Hosting Provider को ही अपने Blog के लिए चुनना चाहिए।

आपके नए Website या Blog को शुरु करने के लिए बेहतरीन Web Hosting Company की जानकारी।

GoDaddy IN

अगर GoDaddy की बात की जाए तो यह दुनिया का सबसे बड़ी Hosting Provider है। GoDaddy किसी Website को Host करने के लिए सबसे भरोसेमंद Web Hosting Company हैं। यही कारण है की ज्यादातर Web Developers इस पर भरोसा करते है।

GoDaddy Web-Hosting service
Godady India Hosting

भारत में अपनी पहुंच को हर छोटे और बड़े Web Business को बढ़ावा देने के लिए Godaddy के पास कई तरह के अलग अलग Plan की अच्छी खासी list है।

Godaddy India को क्यों चुनें.? (Why Godaddy IN):

  • 99.9% Uptime Guarantee
  • 24/7/365 Customer Support
  • 30 Day’s Money Back Guarantee
  • 1-Click WordPress Install
  • Free Website Builder
  • 1-Click Restore

GoDaddy की सबसे अच्छी बात इनका भारतीय भाषा में Customer Support हैं जो इसे India में सबसे अलग करता हैं।

Bluehost

भारत में Popular Web Hosting में से एक Bluehost है। Bluehost के Webhosting को लेकर अच्छा अनुभव हैं। यह company 1996 से ही hosting Provide कराती आ रही है।

Bluehost
Bluehost

आपको Bluehost के पास लगभग सभी तरह के Hosting मिल जायेंगे। आप अपने Business Recruitment के हिसाब से कोई भी Hosting Plan ले सकते है।

Bluehost India को क्यों चुनें.? (Why Bluehost):

  • 99.9% Uptime guarantee
  • Unlimited domain hosting
  • Email and space
  • Free site builder and templates
  • Free instant setup
  • Unlimited file transfer
  • Anytime money-back guarantees.

अगर आप WordPress के लिए बेहतर Hosting खोज रहे हैं तो Bluehost आपके लिए Best होगा क्यूंकि ये WordPress.org के द्वारा recommend की जाने वाली एक web hosting है।

Hostgator

अपने बेहतर सेवाएं देने के कारण Hostgator आज भारत में Blogger की पहली पसंद बनता जा रहा हैं, Hostgator पूरी दुनिया में अपनी Hosting की सुविधा देता है, इनकी speciality मुख्यरूप से Hosting Provide करना ही हैं।

HostGator WP Hosting
HostGator India

आपको Hostgator.in पास सभी तरह के hosting जैसे: Windows hosting, Linux hosting, Reseller hosting & VPS hosting मिल जायेंगे।

Hostgator को क्यों चुनें.? (Why to Choose Hostgator):

  • 24/7/365 Support
  • 45 Days Money Back Guarantee
  • 99.9% Uptime
  • Paytm/PayU Payment Option
  • Local Language Support

 ➥ये भी पढ़ें:  Web Hosting क्या हैं? What is Web Hosting in Hindi

MilesWeb

MilesWeb Web Hosting Company सभी प्रकार के Web Hosting Provide करती है। एक ही समय में विश्वसनीय वेब होस्टिंग समाधान, सरल और शक्तिशाली हैं।

milesweb-web-hosting-india
Milesweb Hosting

आप MilesWeb पर Hosting लेते समय अपने Website के लिए server की location को भी चुन सकते हैं। MilesWeb के Servers Location India और US जैसी countries में भी हैं।

MilesWeb को क्यों चुनें.? (Why Choose MilesWeb):

  • Premium Support
  • Spam Experts
  • Free Website Builder
  • Free SSL
  • 99.95% Uptime
  • Unlimited Bandwidth
  • PayUmoney Payment Option
  • Great Customer Support Team

अगर मैं अपनी personal Experience की बात करूँ तो customer support के मामले में MilesWeb अब तक की best Support देती हैं।

BigRock

BigRock पिछले 10 वर्षों से Web Hosting में है और भारत के सर्वश्रेष्ठ Web Hosting Providers में से एक है। आप उनके टोल-फ्री नंबर का उपयोग करके उनसे तत्काल सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

bigrock hosting company
BigRock Hosting

BigRock में आप WordPress hosting, Joomla hosting, Drupal hosting, e-commerce hosting के साथ Windows hosting, Linux hosting, Reseller hosting & VPS hosting सहित कई Hosting Services ले सकते हैं।

BigRock को क्यों चुनें.? (Why to Choose BigRock):

  • 99.9% Uptime
  • 1-Click App Install
  • 99.9% Uptime
  • 24/7/365 Support
  • E-mail & E-commerce Hosting
  • Money-back Guarantee

➥ ये भी पढ़ें:  Blogger Blog में BigRock Custom Domain कैसे जोड़े।

आप ऊपर दिए किन्ही भी बेहतरीन Hosting Company को अपनी Self Hosted Blog के लिए चुन सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि आपको ये लेख “Best Indian Web Hosting Provider” आपको जरूर पसंद आएगी। आप ये जरूर बताए कि आप अपने Blog के लिए को कौन सी web hosting का use कर रहे है.? क्या कोई web hosting company है जो आप recommend करना चाहेंगे?  हमें comments के ज़रिये बताना मत भूलिए.

1 thought on “Indian के लिए Best Web Hosting Companies [Top 5]”

Leave a Comment

error: