भारत की 5 सबसे अच्छी Web Hosting सेवाएं। (Hosting Services in India)

क्या आप ऐसी Indian web hosting की खोज कर रहें हैं, जो सस्ती और सभी जरूरतों के साथ ही भरोसेमंद हो? यदि आप का जवाब ‘हां’ है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

आज इस लेख में, हम यहाँ “India की 5 सबसे अच्छी web-hosting Company” के बारे में चर्चा करेंगे। तो चलिए बिना देरी किए, यह जानते हैं, कि आपके लिए कौन-सी Web-hosting सबसे बढ़िया रहेगी।

#1. Hostinger

Hostinger India 2022 web hosting sale offer

विशेषताएं – Pros:

सबसे पहले बात करते हैं Hostinger की।

Hostinger की सबसे खास बात है, कि यह एक बहुत ही किफायती Web Hosting सेवा है। आपको अलग-अलग तरह के कई प्लान्स देखने को मिलेंगे और सभी बहुत सस्ती कीमतों पर उपलब्ध हैं। इसके hPanel का डिजाइन बहुत ही सरल है, जो इसे यूजर फ्रेंडली बनाता है, खासकर नौसिखिए डेवेलपर्स के लिए।

Hostinger के कई होस्टिंग प्लान्स में मुफ्त डोमेन और मुफ्त SSL भी शामिल है, जो कि एक बहुत ही अच्छी पेशकश है। Hostinger Litespeed सर्वर्स का प्रयोग करता है, जो कि सिंगापोर में स्थित हैं और जिससे एशिया में कहीं भी अच्छी सेवा मिलती है।

Hostinger SSD स्टोरेज की सुविधा भी प्रदान करता है। साथ ही आपको कुछ उपयोगी टुटोरिअल भी देखने मिलेंगे जिनसे आप को website hosting की बारीकियां बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।

High availability एक बहुत ही जरूरी फीचर है, और Hostinger का अपटाइम बहुत अच्छा है।

अब अगर हम बात करते हैं इनके Payments methods की, तो UPI समेत Hostinger कई तरह के पेमेंट ऑप्शन के जरिए से पेमेंट स्वीकारता है। साथ ही आपको 30-दिन की मनी-बैक गारंटी भी मिलती है।

अवगुण – Cons:

Hostinger में टिकेट रेजिंग और चैट सपोर्ट के ऑप्शंस तो हैं, लेकिन फिलहाल फोन कॉल सपोर्ट का ऑप्शन नहीं है। Hostinger के अनुसार जल्द ही, यह ऑप्शन भी आ जाएगा।

अभी उपयोग करें। – HOSTINGER

यह भी पढ़ें: Basic SEO Tips (Blog SEO कैसे करे? 2022 में!)

#2. Bluehost

bluehost india

विशेषताएं – Pros:

Web Hosting की दुनिया में Bluehost बहुत ही जाना माना नाम है। Bluehost का इंटरफेस भी काफी सरल है, जिससे आप आसानी से फीचर्स नेविगेट कर पाते हैं। सपोर्ट की बात करें तो आपको 24 * 7 लाइव चैट सपोर्ट मिलता है।

Bluehost के अपटाइम और स्टोरेज, दोनों ही काफी अच्छे हैं। यदि आप Bluehost की सेवाओं से खुश नहीं हैं, तो साथ ही आपको 30-दिन की मनी-बैक गारंटी भी मिलती है।

अवगुण – Cons:

Bluehost में हमें कुछ कमियां नजर आईं। हमारे अनुभव में लाइव चैट सपोर्ट प्रतिनिधियों को प्रोडक्ट्स की पूरी जानकारी नहीं थी।

Inode count भी सिर्फ 2 लाख तक सिमित है। Bluehost के एशिया में सर्वर्स नहीं है, जिससे भारत के यूजर्स को कभी-कभी स्पीड में कुछ कमी महसूस हो सकती है।

Bluehost के प्लान्स हमें अपेक्षाकृत मेहेंगे लगे।

#3.  Hostgator

HostGator India

विशेषताएं – Pros:

भारत में बिजनेस वेबसाइट्स चलाने वालों के बीच Hostgator एक काफी प्रतिष्ठित ब्रांड रहा है। इनकी सबसे खास विशेषता है इनका स्टोरेज स्पेस। Hostgator के सर्वर्स मुंबई में स्थित हैं, जिससे स्पीड की फिक्र नहीं रहती। आपको 45-दिन की मनी-बैक गारंटी मिलती है, जो औरों से 50% ज्यादा लम्बी है।

अवगुण – Cons:

औरों की तरह Hostgator web hosting में भी कुछ कमियां हैं, लेकिन यह हमें अपेक्षाकृत गंभीर लगीं। इसमें आपको ऑटो-बैकअप की सुविधा नहीं मिलती, जिससे भविष्य में डिजास्टर रिकवरी, डेटा मैनेजमेंट और सर्वर माइग्रेशन जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं में बाधाएं आती हैं।

Hostgator web hosting में आपको SSD स्टोरेज भी नहीं मिलता है। सपोर्ट की बात करें तो इनका चैट और टिकेट सपोर्ट भी काफी धीमा है।

#4.  GoDaddy

godaddy india

विशेषताएं – Pros:

GoDaddy विश्व का सबसे बड़ा hosting provider है और कईं प्रोफेशनल डेवेलपर्स की पहली पसंद है।

इनकी होस्टिंग सेवा में मुफ्त SSL भी शामिल है, जो कि आपकी वेबसाइट की और यूजर डेटा की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण फीचर है। GoDaddy के कस्टमर सपोर्ट की हम सराहना करते हैं। यह 24*7*365 सपोर्ट के लिए जाना जाता है।

साथ ही आपको Godaddy कम्यूनिटी सपोर्ट की भी सुविधा मिलती है, जहां GoDaddy के अन्य यूजर्स आपकी समस्या हल करने में आपकी मदद करते हैं।

GoDaddy के सर्वर्स का हैदराबाद में स्थित होना होस्टिंग स्पीड के लिए कारगर साबित होता है। अन्य web hosting प्रदाताओं की तरह GoDaddy भी अपने ग्राहकों को 30-दिन की मनी-बैक गारंटी देता है।

अवगुण – Cons:

GoDaddy के पास cloud hosting प्लान्स न होने की वजह से वेबसाइट होस्ट करने की flexibility और वेबसाइट की scalability में बाधाएं आती है। ग्राहकों को ऑटो-बैकअप की सुविधा तो मिलती है, लेकिन आपको उसे अलग से खरीदना पड़ता है।

GoDaddy के यूजर्स के अनुभव में सर्वर का रिस्पांस टाइम थोड़ा ज्यादा है, जिससे की web pages जरा धीमे लोड होते हैं।

यह भी पढ़ें: अपने Website Ki Speed Kaise Badhaye

#5. SiteGround

siteground hosting

विशेषताएं – Pros:

SiteGround ने हाल ही में घोषणा की है की अब वह अपनी web hosting सेवाएं Google Cloud पर माइग्रेट कर रहे हैं, जो कि बहुत अच्छी खबर है। इससे वेबसाइट की flexibility और scalability पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

SiteGround के Servers सिंगापोर में स्थित होने की वजह से उनकी स्पीड और अपटाइम बेहतरीन हैं। ग्राहक सेवा और सपोर्ट भी अपेक्षाकृत काफी अच्छा है। साथ ही आपको वेबसाइट बैकअप की फिक्र करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि SiteGround की बैकअप और रेस्टोरेशन प्रक्रियाएं सरल और कारगर हैं।

और यह तो आप जान ही गए होंगे कि SiteGround 30-दिन की मनी-बैक गारंटी देता है।

अवगुण – Cons:

SiteGround के web hosting प्लान्स हमें अपेक्षाकृत महेंगे लगे, खासकर जब बाजार में अन्य web hosting प्रदाता इससे कम कीमतों पर वही सारी सुविधाएं दे रहे हैं।

निष्कर्ष

यह आपकी वेबसाइट और आपके ऑनलाइन बिजनेस पर निर्भर करता है कि आप किन विशेषताओं को प्राथमिकता देते हैं और कौनसी web hosting सेवा आपके लिए सही रहेगी।

हमें लगता है कि Hostinger में वह सारे फीचर्स हैं जो एक अच्छी और कारगर web hosting सेवा में होने चाहिए।

हम Hostinger की सलाह देते हैं, क्योंकि

  • प्रयोग करने में आसान है।
  • किफायती प्लान्स
  • नौसिखियों के लिए अनुकूल
  • कईं तरह के पेमेंट ऑप्शंस
  • बढ़िया अपटाइम
  • मुफ्त डोमेन नेम
  • छोटे बिजनेस के लिए अच्छा चयन है।
  • VPS होस्टिंग के लिए बेहतरीन
  • कारगर सपोर्ट
  • 30-दिन की मनी-बैक गारंटी

अभी उपयोग करें। – HOSTINGER

Hostinger Hosting offer 2022

हम उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। और इस चर्चा से आपको सही web hosting सेवा चुनने में आसानी होगी।

Web hosting से जुड़ी ऐसी ही कई महत्वपूर्ण और दिलचस्प जानकारी पाने के लिए हमारे साथ बने रहिए।


*Note: हम गारंटी नहीं दे सकते हैं कि आपको अपनी वेबसाइट पर Similar up-time या Speed Results प्राप्त होंगे क्योंकि यह कई अलग-अलग factors पर भिन्न होता है, जैसे आपका चुना हुआ hosting package, आपकी site size और आपकी वेबसाइट पर आने वाले visitors की संख्या।

**Disclosure: यहाँ इस पेज पर Referral links दिए हुए हैं, यदि आप हमारे Referral links के माध्यम से इस पेज पर List की गयी किसी भी Web hosting services को खरीदते हैं, तो हम एक Commission कमाते हैं। यह HindiWebCliQ Website को up-to-date रखने में मदद करता है। आपके Support के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment

error: