Internet के बारे में 20+ रोचक तथ्य – Amazing Internet Facts Hindi

हम “इंटरनेट (Internet)” जिसे हिंदी में हम “अंतरजाल “भी कहते है ,के बारे में जानते है। आज हम आपको Internet के बारे में रोचक बातें बताने वाला हूँ, जिसने हमारी दुनिया ही बदल दी है।

आइये जानते हैं इस Internet से जुडे कुछ Interesting Facts के बारे में जिसपर आप शायद विश्वास नहीं करे। “अंतरजाल “अंगरेजी  में “इंटरनेट“, एक दूसरे से जुड़े संगणकों (Computer’s) का एक विशाल विश्व-व्यापी (World-wide) नेटवर्क या जाल है। इसमे कई संगठनो, विश्वविद्यालयो, आदि के सरकारी और निजी संगणक जुडे हुए होते है।

इंटरनेट से जुडे हुए संगणक आपस मे Internet Protocol के जरिए सूचना का आदान-प्रदान करते है। इंटरनेट के जरिए मिलने वाली सूचना और सेवाओ मे अंतरजाल पृष्ठ, ईमेल और बातचीत सेवा प्रमुख है।

इनके साथ-साथ हम चलचित्र, संगीत, विडियो के इलेक्ट्रनिक स्वरुप का आदान-प्रदान भी अंतरजाल के जरिए करते है। तो दोस्तों facts of internet in hindi जानने से पहले हम इन्टरनेट का Short History जानेगे।

इंटरनेट का इतिहास – About Internet History

आज से कई वर्ष पुर्व हमारी जिंदगी में Internet नाम का कोई जिन्न नहीं था और करीब 10-12 वर्ष पहले तक फेसबुक, ट्विटर, यू टयूब, इन्स्टाग्राम और स्काइप जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स भी नहीं थी।

तब हम ई मेल की जगह ख़त भेजा करते थे और हमें गलियों में कम से कम एक बार तो डाकिया नजर आ ही जाता था।  अब तो डाकिये को डाक लाए हुए कई महीने बीत जाते है, तब ज्यादातर गलियों में गप्पें मारता हुए लोग नजर आ ही जाते थे।

आज कल उन “गप्पों” ने “चैटिंग” का रूप ले लिया है और ज्यादातर गलियां सूनी नजर आती है क्योंकि सारे लोग व्हाट्सएप एंव फेसबुक पर व्यस्त है।

जानिए Internet History Hindi में:-

  • 1969 इंटरनेट अमेरिकी रक्षा विभाग के द्वारा UCLA के तथा स्टैनफोर्ड अनुसंधान संस्थान कंप्यूटर्स का नेटवर्किंग करके इंटरनेट की संरचना की गई।
  • 1979′ ब्रिटिश डाकघर पहला अंतरराष्ट्रीय कंप्यूटर नेटवर्क बना कर नये प्रौद्योगिकी का उपयोग करना आरम्भ किया।
  • 1980 बिल गेट्स का आईबीएम के कंप्यूटर्स पर एक माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम लगाने के लिए सौदा हुआ।
  • 1984 एप्पल ने पहली बार फ़ाइलों और फ़ोल्डरों, ड्रॉप डाउन मेनू, माउस, ग्राफिक्स का प्रयोग आदि से युक्त “आधुनिक सफल कम्प्यूटर” लांच किया।
  • 1989 टिम बेर्नर ली ने इंटरनेट पर संचार को सरल बनाने के लिए ब्राउज़रों, पन्नों और लिंक का उपयोग कर के वर्ल्ड वाइड वेब बनाया।
  • 1996 गूगल ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एक अनुसंधान परियोजना शुरू किया जो कि दो साल बाद औपचारिक रूप से काम करने लगा।
  • 2009 डॉ स्टीफन वोल्फरैम ने “वोल्फरैम अल्फा” लांच किया

इन्टरनेट के रोचक तथ्य – About Internet facts in Hindi:

facts internet in hindi
Interesting facts of internet world in Hindi

इंटरनेट ने कुछ ही वर्षों में लोगों की जिंदगी में सब कुछ बदल डाला है और इंटरनेट के इस प्रभाव को शब्दों द्वारा नहीं समझा जा सकता।

आज मैं, इस इंटरनेट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य एंव मजेदार आंकड़े को आपके सामने रख रहा हूँ। क्या आप इन “Amazing Internet facts” के बारे में जानते हैं?

Internet facts 01 to 05

  • विश्व की कुल 730 करोड़ जनसंख्या में से करीब 40% लोग यानि कि करीब 300 करोड़ लोग इंटरनेट का उपयोग करते है।
  • भारत की कुल 125 करोड़ जनसंख्या में से करीब 25 करोड़ (20%) लोग इंटरनेट का उपयोग करते है।
  • 1991 से पहले एक भी वेबसाइट नहीं थी जबकि इंटरनेट पर आज करीब 100  करोड़ से भी ज्यादा वेबसाइट्स रजिस्टर्ड है और इनकी संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है।
  • Internet पर प्रत्येक सेकंड में करीब 24,00,000 ई मेल भेजे जाते है।
  • WhatsApp पर प्रत्येक सेकंड में करीब 2,50,000 मेसेज भेजे जाते है।

Internet facts 06 to 10

  • एक सेकंड में YouTube पर करीब 1,00,000  विडियो देखे जाते है।
  • प्रत्येक सेकंड में Google पर करीब 60, 000 से भी ज्यादा सर्च किये जाते है।
  • Facebook पर हर सेकंड में करीब 50,000 से भी ज्यादा लाइक किये जाते है।
  • Twitter पर प्रत्येक सेकंड में करीब 10,000 ट्विट किये जाते है।
  • प्रत्येक सेकंड Internet पर करीब 27,000 GB का ट्रैफिक होता है।

Internet facts 10 to 15

  • प्रत्येक सेकंड में Instagram पर करीब 2000 Photo Upload किये जाते है।
  • प्रत्येक सेकंड में करीब 1800 से भी ज्यादा Tumbler Post किये जाते है।
  • प्रत्येक सेकंड में करीब 1900 Skype Call किये जाते है।
  • Internet पर सबसे पहले रजिस्टर हुआ Domain Symbolics.Com है।
  • पहली Website http://info.cern.ch/ थी जिसे 1991 में बनया गया था।

Internet facts 15 to 20

  • भारत में साल 2020 तक 56 करोड़ Internet users हो जाएंगे।
  • भारत मे Internet यूजर्स की संख्या कुल जनसंख्या का करीब 10 फीसदी है।
  • भारत में Internet का यूज सबसे ज्यादा पोर्न फिल्में देखने के लिए किया जाता है।
  • दुनिया की आबादी का 57.31% हिस्सा इंटरनेट का इस्तेमाल करता है।
  • Internet का प्रयोग व्यक्तिगत जरूरतों जैसे बैंकिंग, ट्रेन इंफॉर्मेशन-रिजर्वेशन और अन्य सेवाओं के लिए भी होता है।

तो है न इंटरनेट की दुनिया मजेदार और रोचक ;आपको ये कैसी लगी… ? नीचे दिये गये बाक्स मे अपने विचार लिखिये।

ये भी जरूर पढ़े:

इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद, अगर आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया Share करें। नीचे दिये गये बाक्स मे अपने विचार लिखिये। इस लेख को पढ़ने के लिये धन्यवाद, “हिन्दी एक मातृभाषा है मात्र एक भाषा नही”

NOTE: उपरोक्त जानकारी का संकलन इन्टरनेट के विभिन्न अंगरेजी साइट्स से अनुवाद कर किया गया है, अतः किसी प्रकार की गलत जानकारी होने की सम्भावना को नकारा नहीं जा सकता।

Leave a Comment

error: